सुंदर अय्यर 15 साल की अखबारी नौकरी के बाद टेलीविजन की ओर आए। लेकिन खूबसूरत दुनिया देखने वाले इस शख्स को इडियट बॉक्स रास नहीं आया...अपनी कला के साथ समझौता नहीं करते क्योंकि वे धरती को बंजर होते नहीं देख सकते...फिलहाल कोई स्थाई ठौर नहीं..
बहुत खूब!! ये तस्वीरें खुद ही कहती हैं कि सुन्दर जी का सफर यूं ही नहीं खत्म होगा बल्कि एक उंचे मुकाम पर पहुचेगा। आपको उम्मीदों से भरी इन तस्वीरों को प्रकाशित करने पर साधुवाद, और सुन्दर जी को इन्हे उतारने पर ढेऱों बधाई।
3 comments:
बहुत सुन्दर... सुन्दरजी!
गजब की तस्वीरे हैं। सुंदर जी जैसी प्रतिभा आज अंधेरों की खाक छान रही है, ये पूरे हमारे देश और समाज के लिए शर्म की बात है।
बहुत खूब!! ये तस्वीरें खुद ही कहती हैं कि सुन्दर जी का सफर यूं ही नहीं खत्म होगा बल्कि एक उंचे मुकाम पर पहुचेगा। आपको उम्मीदों से भरी इन तस्वीरों को प्रकाशित करने पर साधुवाद, और सुन्दर जी को इन्हे उतारने पर ढेऱों बधाई।
Post a Comment