Sunday, August 19, 2007
रेमो ने ठुकराया 'राज्य सम्मान'
पॉपुलर पॉप सिंगर रेमो फर्नांडिज ने गोवा सरकार से मिलने वाले पुरस्कार को ठुकरा दिया है। यह पुरस्कार गोवा सरकार राज्य को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने वाले शख्स को देती है।
लेकिन पुरस्कार ठुकराते हुए एक खुले पत्र में रेमो फर्नांडिज कहते हैं कि वे मंत्रियों और विपक्षी नेताओं के 'लूट ऑफ गोवा' की पॉलिसी के खिलाफ हैं। रेमो का कहना है कि गोवा की सरकार राज्य को बेचने पर अमादा है। सरकार और उसके मंत्री रिजीनल प्लान 2011 के तहत यहां की जमीन बड़े बिल्डर्स और उद्योगपतियों को बेच रही है। रेमो फर्नांडिज अपने राज्य में चल रहे लूट राज के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़े हुए है। पर्यटन के नाम पर विस्थापित किए गए लोगों को लेकर चल रहे 'गोवा बचाओ आंदोलन'को भी रेमो अपना समर्थन दे रहे हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
3 comments:
शाबाश रेमो
वाह रेमो, शाबास! ऐसी हिम्मत सब लोगों में नहीं होती।
शाब्बाश रेमो!!
यही है जलवा)))))))))))))))!!!
शुक्रिया इस खबर को हम तक पहुंचाने के लिए!!
Post a Comment