जसम ने बिहार की राजधानी पटना में 12से 14 मार्च तक जनकवि नागार्जुन की स्मृति को समर्पित सृजनोत्सव का आयोजन किया था। जिसमें दिनेश कुमार शुक्ल ने कई कविताओं का पाठ किया। इसके अलावा देश की कई सांस्कृतिक टीमों ने प्रस्तुति दी।
'दस्ता' की प्रस्तुति
विद्रोही जी का कविता पाठ
झारखंड की सांस्कृतिक टीम की प्रस्तुति
बाउल
गजल (हरिओम)