Tuesday, December 4, 2007
फ्रेड हैंप्टन की याद में....
चार दिसंबर 1969 को फ्रेड हैंप्टन की हत्या कर दी गई थी। हैंप्टन शिकागो ब्लैक पैंथर पार्टी के नेता थे। जिन दिनों हैंप्टन बड़े हो रहे थे उन दिनों रंगभेद अपने चरम पर था। जिस शहर में उनका बचपन बीत रहा था उन दिनों वहां काफी ताकतवर स्ट्रीट गैंग हुआ करते थे और वे आपस में काफी खूनखराबा किया करते थे। फ्रेड ने उन्हे संगठित किया और इन गैंग की आपसी लड़ाई को रोक दिया। उन्हे राजनीतिक अधिकारों के लिए संगठित किया। पुलिस को काले लड़कों का संगठित होना मंजूर नहीं था। उसने फ्रेड को झूठे मुकदमों में फंसाना शुरू कर दिया। पुलिस गैंगवार को तो पसंद करती थी लेकिन रंगभेद के खिलाफ कोई संगठित प्रतिरोध खड़ा हो इसके लिए वो कतई तैयार नहीं थी। अंत में शिकागो पुलिस और एफबीआई ने 4 दिसंबर 1969 को उनके अपार्टमेंट में घुसकर फ्रेड की हत्या कर दी। फ्रेड सड़क पर पलने वाले उस कौम के रहनुमा थे। हैंप्टन की हत्या के बाद 1971 में एक डाकुमेंट्री भी बनाई गई थी जिसका नाम था 'मर्डर ऑफ फ्रेड'।
देखिए 'मर्डर ऑफ फ्रेड'
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment