साथियों, श्री अन्ना हजारे को जन लोकपाल विधेयक को लागू करने के लिए आमरण अनशन पर बैठे आज तीसरा दिन हो गया. देश भर से इस आन्दोलन को भारी समर्थन मिल रहा है. कई स्थानों पर हमारे साथियों ने प्रतिवाद में भाग लिया है. कल यानी ९ अप्रैल को कल जन संस्कृति मंच के साथी प्रो मैनेजर पाण्डेय के नेतृत्व में सुबह ११ बजे जंतर मंतर अपना समर्थन जताने पहुंचेंगे. आप सभी से अनुरोध है कि मित्रों, साथियों के साथ वहां कल पहुंचे और आन्दोलन को ताकत पहुचाएं. अभिवादन सहित , आपका प्रणय कृष्ण
No comments:
Post a Comment