Saturday, August 1, 2009
अभिव्यक्ति
-लू सुन
स्वप्न में मैंने अपने अध्यापक से पूछा - सही विचारों को ठीक-ठाक कैसे व्यक्त किया जाए ?
अध्यापक ने कहा - मैं इस मसले पर एक कहानी सुनाता हूँ... एक परिवार में बच्चा पैदा हुआ। एक ने कहा - यह बच्चा आगे चल कर बहुत धनवान होगा। बच्चे के माँ-बाप ने कहने वाले व्यक्ति को हृदय से धन्यवाद दिया। दूसरे ने कहा - यह बच्चा भविष्य में ज़रूर बड़ा अफ़सर बनेगा। माँ-बाप ने उसे भी धन्यवाद दिया। तीसरे ने कहा - यह बच्चा एक दिन मर जाएगा! बस उस बेचारे को पूरे परिवार ने ख़ूब पीटा।
- मैं लोगों को झूठ नहीं बताना चाहता! सर लेकिन मैं मार भी नहीं खाना चाहता। उस स्थिति में मुझे क्या कहना चाहिए ?
उस स्थिति में...! कहो - अहा! ज़रा इस बच्चे को देखो! वाह वा! ही! ही! ही!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment