समकालीन जनमत (पत्रिका) के लिए संपर्क करें-समकालीन जनमत,171, कर्नलगंज (स्वराज भवन के सामने), इलाहाबाद-211002, मो. नं.-09451845553 ईमेल का पता: janmatmonthly@gmail.com

Friday, September 28, 2007

भगत सिंह का वर्तमान भारत

बंत सिंह पंजाब के मानसा जिले के एक दलित गायक और वामपंथी संघर्ष के साथी हैं। उनकी नाबालिग बेटी के साथ सन् 2000 में उनके गांव के जमींदार गुंडो ने बलात्कार किया। इसके खिलाफ जब उन्होने आवाज उठाई तो जमींदारों ने उनपर कई बार हमला किया। ऐसे ही एक हमले के बाद उन्होने हाथ और पैर खो दिया। इस प्रताड़ना के बावजूद बंत सिंह को संघर्ष की विचारधारा और प्रतिरोधी तेवर पर यकीन है....

1 comment:

अनिल रघुराज said...

बंत सिंह में भगत सिंह की निरतंरता दिखाने के लिए शुक्रिया। असल में भगत सिंह का नाम जपने के बजाय ऐसे ही जीवित साथियों को प्रेरणास्रोत मानने की जरूरत है, भगत सिंह मानने की जरूरत है। भगत सिंह तो जिंदा हैं, खुशहाल और लोकतांत्रिक भारत के हर संघर्ष में उनकी झलक देखी जा सकती है।